एक सीरियल के मुताबिक़ जन्नत में परियां लेने आती हैं जहन्नुम में जल्लाद। जहन्नुम में भारतीय शैली के शौचालय होते हैं। जमीन पर सोना पड़ता है। पानी पीने के लिए रहट जैसा यंत्र चलाना पड़ता है- आदि-आदि। हिंदुस्तान के अधिकांश गाँव में घर-घर की यही कहानी है। हजारों-हज़ार छात्र कुछ इसी परिवेश में पढ़ रहे हैं। दुर्भाग्य कि वे इस बॉस के घर में नहीं जा सकते नहीं तो सारा इनाम जीत कर आते। फिलहाल हिंदुस्तान अपने इस इंडिया के जन्नत और जहन्नुम को देख कर कृत-क्रत्य है।