Saturday, March 12, 2022

S for Science: Part -2

 'S For Science'

Part 2

विज्ञान की दुनिया में जो होता है उसे समझा जाता है कि ऐसा क्यों होता है 

अब ये प्रश्न मन में आता होगा कि दीवार पर सीलन क्यों आ जाती है ? पानी क्यारी में एक जगह डालो और नमी दूर तक दिखती है ?

यह सब कोई चमत्कार नहीं विज्ञान की भाषा में इसे कैपिलरी एक्शन कहते हैं।  सरल भाषा में बात करें तो कैपिलरी एक बहुत पतली नली होती है जिसकी खूबी यह है कि इसका एक्शन सामान्य पाइप या नली से भिन्न होता है।  हम सबको यह पता है कि झील , तालाब की गहराई कितनी भी हो उसकी सतह एकसार होती है लेकिन जब हम उसमे पतली नली डुबा दें तो नली में जल सतह से ऊपर उठ जाता है. इसको इस तरह समझिये कि कोल्ड ड्रिंक के गिलास में जब स्ट्रॉ डाल दिया जाता है कुछ ऊंचाई तक पानी अपने आप चढ़ जाता है। 

तराई के उत्स्रुतब नलकूप इसी सिद्धांत पर कार्य करते हैं।  पेड़ अपनी जड़ों से पानी इसी क्रिया से ग्रहण करते हैं। 

आसान उदाहरण घर में आरती की बाती है रुई के बीच बनी पतली कैपिलरी से तेल अपने आप ऊपर चढ़ता रहता है और दीपक जलता रहता है। घरों में सीमेंट में आने वाली सीलन उसके बीच बनी बहुत महीन नली  चढ़ा हुआ पानी है ये नली इतनी महीन या पतली होती है कि हमें दिखती भी नहीं।  

और हाँ नहाने के बाद तौलिया जो पानी को सोख लेता है उसका राज भी यही है। 

और फिजिक्स की भाषा में हम इसे कैपिलरी एक्शन कहते हैं। 


आपको ये सीरीज कैसी लगी अपना फीडबैक देते रहिये और पढ़ते रहिये ... 

'एस फॉर साइंस '