Tuesday, March 18, 2014

डिनर से पैसा -

सुना है कुछ लोग डिनर से पैसा इकठ्ठा कर रहे हैं.…
किसी के साथ खाना खाने के लिए चन्दा देने की क्या जरुरत ?
जितने लाख रूपये  डिनर में दिया उतने में तो सैकड़ों  गरीबों-जरूरतमंदों को खुद खिला सकते थे
किसी भी गरीब के घर जाइये - खाइये - वो भले ही भूखा हो आपको खिलायेगा -पैसा तो कत्तई नहीं मांगेगा
आखिर ये भारत की सनातनी  संस्कृति है अमेरिका की नहीं , हम कितना भी गिर जाएं  भौतिकता का नशा अभी इतना भी  नहीं चढ़ा।-(सत्यमेव जयते)

No comments:

Post a Comment