Friday, May 11, 2012

जमूरे-

बहता जिधर प्रवाह जमूरे /
पकड़ उधर की राह जमूरे /
क्रन्दन आंसू सुबकन नकली ,
क्या एक्टिंग है ,वाह जमूरे /
सुबह गालियाँ ,शाम प्रशंसा ,
गिरगिट रहा सराह जमूरे /
बाहर बाहर शीतलता है ,
अन्दर अन्दर दाह जमूरे /
बीबी बच्चे कलह मचाते
और रचा ले ब्याह जमूरे /
इक दुखिया ने देह बेच दी ,
सीता उठी कराह जमूरे

No comments:

Post a Comment