Wednesday, January 15, 2014

Q to CM of UP -

उत्तर प्रदेश के मुख्य -मंत्री से कुछ सवाल  -

आदरणीय हमने आपको चुना है ,-

१-क्या हमें ऐसी सड़क मिल सकती है जहाँ गड्ढे न हों ,जाम न हो, आने-जाने के लिए अलग-अलग 2/4 लेन हों। क्या आप हर जिले को इस तरह की सड़क से लखनऊ तक जोड़ सकते हैं?

२-हमारे गाँव से ब्लाक और तहसील जाने वाली सड़क को बेहतर (हॉट मिक्स ) बना सकते हैं?

३-हमारे गाँव की सिंचाई नालियाँ कई सालों से टूटी हैं ,नहरें टूटी हैं ,नलकूप ख़राब हैं क्या उन्हें ठीक किया जा सकता है ?

४-हमारी बस्ती/ हमारे गाँव में बिजली 8 घंटे आती है वो भी तब जब हम सो जाते हैं क्या हमारे पढ़ने के लिए ६ बजे शाम से बिजली मिल सकती है?

५-क्या हमें अपने प्रदेश में रोजगार मिल सकता है जिस-से हमें गुजरात , मुम्बई ,पंजाब जाकर काम न ढूंढना पड़े क्या आप कुछ उद्योग प्रदेश में ला सकते हैं?

६-हमारे किसानों की खातिर कृषि उपज आधारित उद्योग लगा सकते हैं जैसे प्रतापगढ़ में आंवला प्रसंस्करण उद्योग ,फरुखाबाद में आलू प्रसंस्करण (Chips) उद्योग ?

७-क्या हमारी बहन बेटियों बुजुर्गों और हमें गुंडों से बचा सकते हैं तथा प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त बना सकते हैं ? ?

८-क्या प्रदेश के प्रत्येक गाँव /मोहल्ले तक शुध्द पीने का पानी पहुंचा सकते हैं और प्रति पाँच किलोमीटर की दूरी पर हाई - टेक अस्पताल खुलवा सकते हैं?

९ -क्या हमारे गाँव में एक बोर्ड लग सकता है जहाँ सभी सरकारी कर्मचारियों जैसे लाइन मैन वगैरह के फोन नंबर लिखे हों ?

१०-क्या हम विकसित प्रदेश हो सकते हैं ?

आप ऐसा कर सकते हैं क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया से पढ़े -लिखे एक युवा मुख्य -मंत्री हैं।

(इतना फारवर्ड/share करो कि आपके मुख्य -मंत्री तक पहुँचे )










































































































































































































































No comments:

Post a Comment