इस बार आपके सांसद महोदय जब आपके गाँव / मोहल्ले में आएं तो उनसे विनम्रता -पूर्वक एक सवाल पूछिए कि महोदय आपको जो सांसद निधि में 5 करोड़ रूपये हर साल मिलते हैं उसमें से कितना रुपया आपने हमारे गाँव / मोहल्ले के लिए खर्च किया ? अपने विधायक जी (UP ,UK में ) से भी उनको हर साल मिलने वाले ढ़ाई करोड़ के बारे में प्रश्न पूछिए। इस निधि की अठन्नी -चवन्नी से आपके एरिया की नाली और सड़क तो सुधर ही सकती थी। -(सत्यमेव जयते )
No comments:
Post a Comment