Friday, May 20, 2016

#Voting Right

हिंदुस्तान में अठारह साल से कम उम्र की जनसँख्या लगभग 41 % है (Source : C2 and C14 Table, India, Census of India 2001.)  इसका मतलब 59 % लोग लोकतंत्र में भागीदारी कर सकते  हैं।एक युवा देश में मतदान की उम्र घटाने का ये उचित समय है जिस से नई और ऊर्जावान पीढ़ी की भागीदारी बढ़ सके।  ये वो पीढ़ी है जो हिंदुस्तान को विकसित देखना चाहती है और विकसित बनाने का नजरिया इनके पास है।  मतदान की उम्र 13 या 15 वर्ष हो जानी चाहिए। 

No comments:

Post a Comment